Sunday, 19 September 2021

श्रेयश अग्रवाल ने कोप विद कैन्सर फ़ाउंडेशन को दान किए आपने बाल।


मेरठ 19 सितंबर (चमकता युग) श्रेयश अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल ए-19ए डिफ़ेन्स कॉलोनी में रहते हैं। जो सेंट मेरीज स्कूल मे कक्षा 8 के विद्यार्थी है। आज उन्होंने अपने बाल“कोप विद कैन्सर फ़ाउंडेशन”को दान किए है। यह संस्था कैन्सर पीड़ित मरीज़ों के लिए विग बनाने का कार्य करती है। श्रेयश ने 12 मार्च 2020 से कोविड के चलते अपने बाल नहीं कटवाए थे। मई 2020 में जब उनकी मम्मी सीमा अग्रवाल को इस संस्था के बारे में पता चला तो उन्होंने ये निश्चय किया कि वो अपने बेटे से ये नेक कार्य अवश्य करायेंगी। आज 18 महीने बाद श्रेयश के बाल “ टोनी एंड गाई” हेयर सलोन की सहायता से कटाए गए और फ़ाउंडेशन को भेजे गए। “आल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन” से जुड़े अशोक पालिवाल ने इस कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। श्रेयश का परिवार सभी से यही निवेदन करता है कि और लोग भी इस कार्य के लिए आगे आए और श्रेयश के इस जज़्बे को सलाम करता है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...