मोदीनगर 18 सितंबर (चमकता युग) विख्यात कवि डॉ.सुनील जोगी ने नगर की टीचर्स कालोनी निवासी डॉ.मुकेश गर्ग के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं में मुख्य रूप से 182,420,467,468,471,120 बी में बुधवार के दिन थाना मोदीनगर में दर्ज करवाया है।आरोपित है कि इन दोनों के बीच 2016 से बिल्डिंग के लेन-देन को लेकर विवाद चला आ रहा है।एक ओर डॉ.सुनील जोगी का कहना है कि मुकेश गर्ग पर उनका 8-5 लाख रूपये बकाया है। इस संदर्भ में कई बार बैठकें भी हुयी पर कोई नतीजा नहीं निकला।वहीं दूसरी ओर डॉ.मुकेश गर्ग का कहना है कि मैं पूरी रकम दे चुका हूँ,उन पर लगे आरोप निराधार हैं। 2017 में इसी बिल्डिंग में डॉ.सुनील जोगी ने भी 18 लाख का एक फ्लैट बुक किया था। सुनील जोगी ने फ्लैट के पजेसन में देरी होने के कारण सुनील जोगी ने फ्लैट कैंसिल कर रकम को वापस मांगी। जिसमें कुछ रकम वापस कर दी गई और 8,5 लाख का चौक दिया गया। जब सुनील जोगी चौक को बैंक की में भुनाने पहुँचे,तो चौक बाउंस हो गया। सुनील जोगी ने आरोप लगाया है कि चौंक का भुगतान न करना पड़े,इस लिए बैंक से चौक को रूचवा दिया। साथ ही डॉ.सुनील जोगी के पास से चौक चोरी होने की गलत जानकारी देकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया ।उन्हें रकम वापस नहीं मिली है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह के अनुसार सुनील जोगी की तहरीर पर आरोपित डॉ.मुकेश गर्ग के विरुद्ध धोखा-धड़ी,झूठी सूचना देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है,उन्होंने कहा कि रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment