Saturday, 11 September 2021

सिग्नेचर डांस एकेडमी करा रहा है द स्ट्रीट डांस कंपटीशनर:शिवम सेम।

मेरठ 11 सितंबर (चमकता युग) रविवार को सिग्नेचर डांस एकेडमी का द स्ट्रीट डांस कंपटीशन होने जा रहा है। जोकि राजेश्वरी भवन रुड़की रोड मोदीपुरम पीएसी नाला सोफीपुर लावण रोड मेरठ कैंट में होगा।पिछले कई वर्षों से इसके मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम सेम व हर्षिता दहिया बड़े ही उत्साह वर्धक प्रोग्राम करते आ रहे हैं।डांसिंग,मॉडलिंग,सिंगिंग रैपिंग जैसे कार्यक्रम होते है ।जिसमे बच्चे बढ़-चढ़कर सभी प्रोग्राम और कंपटीशन में हिस्सा लेते है। 12 सितंबर को सिग्नेचर डांस एकेडमी एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। जिसमें डांस के जज हर्ष कुमार,सुशांत सिंह,प्रदीप कुमार, रिंकू सेम,पोप जॉन,दिनेश जैकर, और मॉडलिंग के जज रोज बैनशन,निया थापा,गौरव गर्ग,मेकअप आर्टिस्ट मोनिका यदुवंशी,आजम सैफी,मनीषा गर्ग, माही यादव होगे। और चीफ गेस्ट अलका चौधरी (महिला मोर्चा भोजपुर अध्यक्ष बी.जे.पी) ठाकुर लोकेश सिंह (मंडल मंत्री मेरठ मंडल मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा संगठन),गुरु प्रसाद कार्यकारिणी सदस्य मेरठ मानवाधिकार एवं पर्यावरण  सुरक्षा संगठन) और फैशन डिजाइनर वसीम साहिल व वसीम स्टाइलिश और वी.आई.पी गेस्ट विकास शर्मा होगे। इसमें सहयोग करने वाले प्रिंस,गौरव, गोलू ,आशीष,अनुज,लवली,अर्जुन एजे,सुरजीत सिंह,रोहित सूर्यवंशी। और इस शो को होस्ट करेंगे अमित पनवार इस प्रोग्राम का संचालन भी करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...