मेरठ 04 सितंबर (चमकता युग) खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी 28 वर्षीय युवक का गांव के जंगल में ट्यूबवेल पर जला हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। वहीं, फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके का निरीक्षण किया।
बिजौली गांव निवासी योगेंद्र शर्मा 28 वर्ष गुरुवार को खेत पर काम करने गया था। शुक्रवार सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। खेत पर पहुंचे परिजनों को उसका जला हुआ शव मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। वहीं, मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। सीओ किठौर ब्रिजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

No comments:
Post a Comment