मेरठ के कस्बा किठौर निवासी रवि अपने तीन दोस्तों के साथ शुक्रवार रात लगभग 12 बजे एक जन्मदिन मनाकर कार में सवार होकर हापुड़ से अपने घर के लिए निकले थे। वे शुक्रवार रात वहां से अपनी कार में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जब वे गांव सफियाबाद लौटी के पास पहुंचे तो इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि की मौत हो गई तथा तीन व जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने रवि के शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया।वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment