Friday, 3 September 2021

बैंक कर्मचारी की करंट की चपेट में आकर मौत।

मेरठ 03 सितंबर (चमकता युग) जिले के थाना मवाना क्षेत्र के गांव मटौरा में बैंककर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घर पर कूलर व फ्रीज चालू करने के लिए बिजली का तार जोड़ रहा था। इस दौरान करंट लगने से बैंककर्मी सत्येंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। कार्यवाहक एस.ओ अवधेश कुमार ने बताया शव को रात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उक्त गांव निवासी बैंककर्मी सतेंद्र 35 वर्ष पुत्र भगवत प्रसाद घर पर कूलर व फ्रीज चालू करने के लिए बिजली का तार जोड़ रहा था। इस दौरान करंट लगने से सत्येंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। स्वजन गंभीर अवस्था में उसे सी.एस.सी मवाना लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। कार्यवाहक एसओ अवधेश कुमार ने बताया शव को रात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सतेंद्र ने गांव में मकान का नव निर्माण कराया है। कुछ हिस्से में अभी फिटिंग इत्यादि कार्य भी नहीं हुआ है। वह कूलर चलाने के लिए बिजली का तार छीलकर लगा रहा था कि उसी दौरान वह करंट की चपेट आ गया और करंट प्रवाहित तार पर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। वह आई.सी.आई.सी.आई बैंक में था। कार्यरत मृतक सतेंद्र मेरठ के आई.सी.आई.सी.आई बैंक में कार्यरत था और वर्तमान में एटीएम में नकदी जमा करने का कार्य में लगा हुआ था।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...