Friday, 3 September 2021

याकूब कुरैशी को तालिबान का समर्थक बताने पर एस.एस.पी से मिले।

मेरठ 03 सितंबर (चमकता युग) प्रदेश के पूर्व मंत्री व बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी अपने समर्थकों के साथ एस.एस.पी से मिले। एक टीवी न्यूज चौनल पर उन्होंने आरोप लगाया कि उनका नाम अफगानिस्तान से जोड़कर उनका एक फोटो प्रसारित किया गया है। उन्होंने इसे अपनी हत्या की साजिश करार दिया है। आरोप लगाया कि चौनल उनकी छवि धूमिल करना चाहता है। उन्होंने चौनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माग की है। 31 अगस्त को एक न्यूज चौनल ने हाजी याकूब कुरैशी की फोटो गलत संदर्भ में प्रसारित की थी। याकूब कुरैशी का कहना है कि चौनल के इस कृत्य से उनकी मानहानि हुई है। हाजी याकूब के साथ बसपा के जिलाध्यक्ष मोहित जाटव के अलावा अन्य समर्थक मौजूद थे। एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी ने मामले की निष्पक्ष जाच का भरोसा दिया। उधर,मेडिकल थाने पर भी याकूब कुरैशी के समर्थकों ने रोष प्रकट किया। चाणक्यपुरी निवासी विक्रात त्यागी ने चौनल के खिलाफ कार्रवाई की माग करते हुए मेडिकल थाने में तहरीर दी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...