मेरठ 09 सितंबर (चमकता युग) शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के सम्बन्ध में सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज के अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता डा.मोनिका मेहरोत्रा को मिशिका ऐजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसाइटी की ओर से गुरू श्रेष्ठ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने प्रदान किया। उन्होंने डा.मोनिका को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज व देश का निर्माता होता है और जिस प्रकार अपने विस्तृत ज्ञान से डा.मोनिका मेहरोत्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार करने का अग्रणीय कार्य किया है यह बहुत सराहनीय बात है। डा.मोनिका मेहरोत्रा ने सम्मान प्राप्त करने के बाद आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ाती है और देश को विकसित करने के उद्देश्य से वह अपने आस पास के लोगो में साक्षरता को प्रोत्साहन देने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वह अपने विद्यार्थियों को सदैव राष्ट्र प्रेम,संस्कार,अनुशासन देकर उनका ज्ञान वर्धन करती है ताकि भविष्य में हमारे देश के विद्यार्थी देशहित में कार्य कर सकें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment