Thursday, 23 September 2021

गुलाम मोहम्मद का हुआ आगमन।

मेरठ 23 सितंबर (चमकता युग) भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक गुलाम मोहम्मद का आगमन हुआ। अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलशाद अहमद के नेतृत्व में निवर्तमान क्षेत्रीय महामंत्री यासीन त्यागी,पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री नौशाद अहमद,महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी वह पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने जी.जी.आई.सी कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति और घटिया सामग्री लगाने पर नाराजगी जताई। और कहा इस मामले में लिप्त दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी कन्या इंटर कॉलेज में 6 माह पहले निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटिया सामग्री लगाने को लेकर कार्य रुकवा दिया था। इसके बाद भी वहां लेंटर डाल दिया गया कार्य रुकवाने की रिपोर्ट उन्हें लखनऊ शासन को भी भेजी थी। इस दौरान दिलशाद अहमद,नौशाद अहमद,यासीन त्यागी,आसिफ अंसारी,शादाब शाह,मौलाना हमीदुल्लाह हाजी तुफैल,फुरकान अंसारी,फिरोज चांद,आसिफ,समीर,शम्मी राणा शहनाज सर्बियाखान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...