Friday, 10 September 2021

राष्ट्रीय हनुमान दल ने दिया मुंडाली थाने को ज्ञापन।


मेरठ 10 सितंबर (चमकता युग) राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ के जिला अध्यक्ष यश राज गुप्ता,जिला महामंत्री गौरव शर्मा ने किठोर विधानसभा के पद अधिकारियों के साथ 8 तारीक की रात्रि को भगवानपुर के शिव मंदिर में हुई चोरी के मामले में मुंडालि थाना अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। यश राज गुप्ता ने कहा इस तरह की हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख़्त कार्यवाही हो और मंदिर के पास रात्रि में पुलिस की एक 112 सुरक्षा वाहन भी आवंटित करवाया। साथ में उपस्थित रहे अंकित पुण्डीर,देव,सचिन,किशन दत्त,महिपल आदि रहे।

1 comment:

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...