Saturday, 16 October 2021

आई.आई.टी एडवांस में सामान्य वर्ग में 362 वी रैंक लाकर वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अंकित चौधरी ने रचा इतिहास।

मेरठ 16 अक्टूबर (चमकता युग) वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया स्थित मेरठ के अंकित चौधरी ने अपना व अपने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया । एक नई मिशाल बना वेद इंटरनेशनल स्कूल उत्तर प्रदेश का NTSC टोपर बनने के बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अंकित चौधरी ने आई.आई.टी एडवांस में 362 वी रैंक लाकर अपने शहर मेरठ व अपने स्कूल का मान बढ़ाया । पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं ।  अंकित चौधरी कक्षा 1 से ही वेद इंटरनेशनल स्कूल का होनहार छात्र रहा है। अपने शिक्षकों का चहेता और बचपन से ही विशिष्ट प्रतिभाशाली अंकित चौधरी इस वर्ष का कक्षा 12 का भी स्कूल टोपर रहा है। अंकित चौधरी की इस उपलब्धि पर अभिभावकों के साथ साथ स्कूल के बच्चे व स्टाफ भी बहुत खुश एवं उत्साहित हैं। अंकित आगे चलकर आई.ए.एस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार,निदेशक प्रशासन सलीम,चेयरपर्सन बेबी विहान,प्रधानाचार्या मनोज गुप्ता व सभी शिक्षकगणों ने अंकित को बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...