मेरठ 04 अक्टूबर (चमकता युग) संयुक्त व्यापार समिति,मेरठ संस्था द्वारा व्यापार बंधु बैठक में डिग्गी चौक से आबू नाले तक सड़क के दोनों ओर नाले खोलने/सफाई हेतु मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया है कि इन क्षेत्र में दोनों ओर नाले के निर्माण के समय नाले के अंदर लगी शटरिंग निकाली नहीं गई है, और साथ ही उस में लगाई गई डांट भी जगह-जगह यथावत है, जिस कारण पानी का बहाव नाले के माध्यम से न हो पाने के कारण दुकानों के आगे वर्षा ऋतु में पानी भरता है तथा नाले के अंदर पानी 12 महीने रुका रहता है,जिस कारण वहां मच्छर तथा अन्य कीटाणुओं से बीमारी फैलने का खतरा रहता है। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर प्रशासन वाणिज्य कर संयोजक व्यापार बंधु मेरठ द्वारा अपने पत्र दिनांक 24/9/2020 को जवाब दिया गया की सहायक नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ द्वारा पत्र संख्या 37 दिनांक 21/9/2021 द्वारा पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि कई स्थानों पर नाले का निर्माण नहीं हुआ है । इस कारण नाला खुलवाना संभव नहीं है। संयुक्त व्यापार समिति मेरठ द्वारा मंडलायुक्त से निवेदन किया गया है कि गढ़ रोड डिग्गी चौक से आबू नाले तक जिन जगहों पर नाले का निर्माण नहीं हुआ है उन जगहों पर अति शीघ्र नाले का निर्माण करा कर स्थानीय लोगों को राहत प्रदान किये जाने की अपेक्षा की गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment