Monday, 4 October 2021

पुलिस सेवा ऑल इंडिया टीम ने किया थाना प्रभारी का स्वागत।


मेरठ 04 अक्टूबर (चमकता युग) पुलिस सेवा ऑल इण्डिया मेरठ टीम ने थाना ब्रह्मपुरी के थाना प्रभारी दिनेश चंद शर्मा और कंकरखेड़ा थाना प्रभारी सुबोध कुमार का स्वागत किया। और थाना प्रभारी को एन.जी.ओ के कार्य बताए की हमारी एन.जी.ओ किस तरह काम करती है। और समाज में जागरूकता फैलाने की भी बात की गई। जिसमे टीम के पद अधिकारी सनी सिंह उत्तर प्रदेश, सचिव महिला टीम अध्यक्ष नीलम राजपूत,शितुक्ष निगम,फिरोज शाह,समाज सेवी वसीम,एडवोकेट आकाश शेखर,राहुल,सुनील उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...