व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा निवासी रविंद्र मेरठ के केसरगंज में थोक विक्रेता व खल-चूरी के व्यापारी चंद्रमोहन सिघल के यहां काम करता है। आज दोपहर 12 बजे रविंद्र बागपत रोड से मलियाना रोड स्थित साबुन गोदाम से एक व्यापारी से चार लाख रुपये लेकर केसरगंज लौट रहा था।
इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और हथियारों के बल पर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। कर्मचारी ने पुलिस और मालिक को लूट की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। व्यापारी से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
No comments:
Post a Comment