बघौली / हरदोई 13 अक्टूबर (चमकता युग) बघौली थाना क्षेत्र के अंतगर्त लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर अड़ंगापुर तिराहे पर एक ट्रैक्टर व बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी वही बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति के गंभीर चोटे आ गयी जिसकी हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल हरदोई रिफर कर दिया है। ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार पुत्र रामप्रसाद उम्र तकरीबन 22 वर्ष निवासी मज़रा बड़वा पोस्ट म्योनी थाना सुरसा हरदोई जो कि हरदोई में रंगाई पुताई का कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता था। बीते रविवार को उसे अपनी बहन के यहां से बुलावा आया तो प्रमोद अपने मित्र अरुण पुत्र परमाईलाल निवासी मज़रा बड़वा पोस्ट म्योनी थाना सुरसा हरदोई के साथ अपनी बाइक से अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला। खजूरमई तिराहे से सुरसा मार्ग पर अड़ंगापुर तिराहे पर सुरसा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार प्रमोद को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रमोद का सर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी वही अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो व मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अरुण की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर अड़ंगापुर निवासी गुड्डू का बताया जा रहा है। मृतक प्रमोद की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी प्रमोद अपने 2 बहनों व 4 भाइयो में तीसरे नंबर पर था। अचानक हुए इस हादसे से मृतक की पत्नी सदमे में है वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment