मोदीनगर 02 अक्टूबर (चमकता युग) शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन सभी कांग्रेसजनों ने दोनों महापुरूषों के चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित कियें। कार्यक्रम संचालन शहर महासचिव नंद किशोर शर्मा ने किया। इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी ने कहा था कि मैं किसी से नहीं डरूंगा,मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूंगा नहीं,मैं असत्य में सत्य से जीताऊँगा और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह संकूगा। शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि स्व.लाल बहादुर शास्त्री ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं,जिन्होनें अपना सादगी से जीवन व्यतीत किया। उन्होंने अपना नाम देश में ही नहीं अपितु विश्व में अपना नाम रोशन किया है। देश के लिए जय जवान,जय किसान का नारा उन्होंने ही दिया है,जो कि आज देश में गूंजता है। आज हमारे किसान लगभग 10 माह से बार्डर पर धरने पर बैठे है लेकिन हमारी तानाशाही करने वाली सरकार किसानों की मांग सुन्ने को तैयार नही है। इस मौके पर इंटक के प्रवक्ता सुरेश शर्मा, सुनील शर्मा पी.सी.सी सदस्य,मंजु राणा,राहुल शर्मा एन.एस.यू.आई राष्ट्रीय संयोजक,शहर महासचिव नंद किशोर शर्मा,शारदा सैन,शहर सचिव बीना ठाकुर,ममता शर्मा,इन्द्रा शर्मा,गुलवीर भारद्वाज,सलमान नकवी,ईशांत सहगल,अनूप ठाकुर,अभय शर्मा,वार्ड अध्यक्ष अरूण शर्मा, मंजू ,रामप्रवेश शर्मा,आरमान मेहंदी,नईम खान अध्यक्ष कामगार कांग्रेस,रोहित सिंह अध्यक्ष सेवादल यूथ,आकश वर्मा,बिटू ठाकुर,महेश दत्त शर्मा, अजय सिंह,मुकुल शर्मा,सुशीला सहित काफी संख्या में कांग्रेससी मौजूद रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...

-
मेरठ 31 जुलाई (CY न्यूज) विकास एंनक्लेव कालोनी रोहटा रोड पर शिव मंदिर परिसर में आंवला, हारसिंगार, गिलोय, तुलसी, ऐलोवेरा आदि औषधीय पौधे रोपित...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
No comments:
Post a Comment