मेरठ 06 अक्टूबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के भीकाजी कामा सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज में नय सत्र के विद्यार्थियों के परिचय हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भीकाजी कामा सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज के प्राचार्य डा.शिवमोहन वर्मा ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। उन्होंने नवविद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि फ्रेशर पार्टी के आयोजन का उद्देश्य सभी छात्र छात्राओं का एक दूसरे से परिचय कराके कॉलिज के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ गुरूजनों का सम्मान करने की बात कहते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।
वहीं फ्रेशर पार्टी में छात्र छात्राओं ने खूब धमाल किया और रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बी.एच.एम 2021 बैच के विद्यार्थियों ने सिंगिंग,डांस,कविता पाठ सहित अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। फ्रेशर पार्टी में शानदार प्रस्तुति का प्रदर्शन करने पर बी.एच.एम की छात्रा अनुश्री को मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर पंकज को चुना गया। कार्यक्रम में इन्द्रनील बोस,यजुवेन्द्र सिंह,डा.धनंजय श्रीवास्तव,विनय पुनिया,अंकित श्रीवास्तव,सौरभ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment