मोदीनगर 6 अक्तूबर (चमकता युग) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेत्तृव में बस स्टैड के सामने बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल विगत दिवस लखीमपुर खीरी में मारे गये किसानों के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए व किसानों के परिवारजनों से सांत्वना प्रकट करने जा रही अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी-उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी को प्रदेश सरकार के इशारे पर उ0प्र0 के प्रशासन द्वारा दिनांक 04-10-2021 को सीतापुर में रोक दिया गया और उन्हें असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार कर पी0ए0सी0 परिसर सीतापुर में रखने के विरोद्ध में धरना प्रर्दशन कर एक ज्ञापन थाना प्रभारी (क्राइम) मुकेश कुमार को सौंपा। धरने का संचालन शहर महासचिव नंद किशोर शर्मा ने किया।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार में मंत्री के पुत्र द्वारा किसानों को कार से रौंदकर उनकी हत्या कर दी। लेकिन पूरी भाजपा सरकार पूरे प्रकरण की लिपा पोती में लगी रहा। भाजपा के मंत्री के पुत्र को किसानों के नरसंहार के लिए फांसी होनी चाहिए। लेकिन यू0पी0 सरकार की कानून व्यवस्था योगी जी जिस कानून व्यवस्था की दिन रात तरीफ करते हुए थकते नही वो यू0पी0 का प्रशासन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाया।
शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि लखीमपुर जो किसानों की हत्या की गई है उनके परिजनों से मिलने हमारी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर जाने लगी तो योगी जी के प्रशासन ने उन्हें आगे नही जाने दिया साथ असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार कर पी0ए0सी0 परिसर भेज दिया। हमारी नेता के साथ ऐसा व्यवहार बहुत ही निंदनीय है। हम सभी कांग्रेसीजनों ने धरने पर ज्ञापन के माध्यम से मांग कि किसानों के हत्यारों की शीद्य्र गिरफ्तारी की जायें और दोषियों को फांसी दी जायें।
धरने में मुख्य रूप से इंटक प्रवक्ता सुरेश शर्मा, जोगेश नेहरा राष्ट्रीय सचिव किसान विभाग, सुनील शर्मा प्रदेश सचिव पश्चित यूपी0 किसान विभाग, मंजु राणा, राहुल शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई, विनोद गौड, शहर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, डा0 रवि सिह, शहर प्रवक्ता डा0 जे0पी0 सिंह, शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, शारदा सैन, शहर सचिव ममता शर्मा, इन्द्र शर्मा, निर्मल पाॅल, सलमान नकवी, गुलवीर भारद्वाज, ईशांत सहगल, कोषाध्यक्ष श्रीओर शर्मा, वार्ड अध्यक्ष रामप्रवेश शर्मा, अरूण शर्मा, मंजु, विनय कुमार, नईम खान अध्यक्ष कामगार कांग्रेस, सन्नी ब्लाक अध्यक्ष एससी विभाग, साविता चैधरी, राजबाला, अरमान मेहदी, एमडी शर्मा, मुकुल शर्मा, इन्द्र पाॅल, एनडाला पाॅल, तरूण कुमार, मनीष राजपूत, विनय राजपूत, अभिषेक राणा, सोरभ राणा, रवि चैधरी, सुरेश दौसा जिला सचिव सेवादल, प्रेम कुमार सिंह, नितिन कुमार, राजन, अक्षय, आकाश वर्मा, दीलीप कुमार सहित भारी संख्या में कांग्रेसीजन मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment