Monday, 11 October 2021

रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मनाया गया बालिका दिवस।



हापुड़ 11 अक्टूबर (चमकता युग) ग्राम नानपुर स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हमारी आवाज और हमारा सामान भविष्य विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज मैं यह संदेश देना है कि कैसे बालिकाएं आज पूरे विश्व को एक मार्ग दिखाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस मनाने की पहल एक गैर सरकारी संगठन प्लान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के रूप में की गई,इस संगठन ने "क्योंकि मैं एक लड़की हूं "नाम से एक अभियान भी शुरू किया। इसके बाद इस अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया। फिर कनाडा सरकार ने 55 में आम सभा में इस प्रस्ताव को रखा अतःसंयुक्त राष्ट्र ने 19 दिसंबर 2011 को इस प्रस्ताव को पारित किया और इसके लिए 11 अक्टूबर का दिन चुना, इस प्रकार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया और उस समय इसका विषय था " बाल विवाह को समाप्त करना" इस अवसर पर आर.आई.टी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डा.जफर वशी,  चीफ प्रॉक्टर गुरु मेहर खरे, डा.पूनम,शैंकी त्यागी,हरेंद्र सिंह, डा.सरफराज आलम,शाकिर अली,वसीम अकरम,मिथुन कुमार,अंकित कुमार,निखिल राणा,निखिल गुप्ता,कविता,इरम राजपूत उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...