Monday, 11 October 2021

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा कनोहर लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज साकेत में "अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस" के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।


मेरठ 11 अक्टूबर (चमकता युग)  पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा कनोहर लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज साकेत में "अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस" के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा कनोहर लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज साकेत में "अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस" के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।


मुख्य अतिथि ओलंपियन अलका तोमर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया तत्पश्चात रजनी,निशा,गौरी,विशाखा,अंशिका,गुनगुन,सुगंधा,पूर्णिमा,प्रेरणा सागर,भावना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने कहा बालिकाएं देश का भविष्य है बालिकाएं शिक्षित होंगी तभी हमारा देश विकसित होगा शिक्षित बालिकाएं ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है। 


मुख्य अतिथि ओलंपियन अलका तोमर ने कहा बालिकाओ को बचपन से ही जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तत्पश्चात उसे प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। आज के समय में बालिकाएं बालकों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बालिकाओं को अधिकार और अवसर देना समाज की जिम्मेदारी है। बालक बालिकाओं में लैंगिक भेदभाव समाप्त करना होगा। बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य की और ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है,घर पर बने स्वछ व पोष्टिक आहार का ही सेवन करने की सलाह दी।


विशिष्ट अतिथि प्रशांत दीक्षित ने कहा सभी धर्म ग्रंथों में नारी का विशेष स्थान है उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से नारी के विभिन्न स्वरूप का वर्णन किया।

समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से मजबूत करना होगा इसके लिए प्रारंभ से ही तकनीकी एवं कानूनी शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। प्रधानाचार्य प्राची सिंह ने कहां बालिकाओं को अपनी क्षमताओं को पहचान कर उनके अनुरूप कार्य करना होगा आज के युग में बालिकाएं सभी क्षेत्रों में कार्यरत हैं। कार्यक्रम का संचालन रीना वर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्राची सिंह,सविता,रचना राठी,पंकज रानी,सोनू यादव,अंजू,रीना वर्मा,पूजा,मानसी,रोशनी सना,हनी,गौरी,विशाखा,महक,मुस्कान,निशा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...