मेरठ 14 अक्टूबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों के साथ शुभारंभ हो गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.वी.पी सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो.डा.शल्या राज ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के सभी संकायों एवं विभागों के विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल,रस्साकशी,फुटबॉल एथलेटिक्स,खो-खो,बास्केटबॉल, टेबल टेनिस पुरुष एवं महिला वर्ग आदि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने जौहर दिखाएं। प्रथम दिवस का शुभारंभ खेल समिति के सदस्य डा.दिवेश चौधरी द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय की खेल समिति के चेयरमैन डा.संदीप कुमार ने प्रतिकुलपति डा.विजय वधावन के साथ मिलकर समस्त प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतिकुलपति डा.विजय वधावन ने कहा कि खेल एवं व्यायाम की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके माध्यम से हमारा शरीर फिट तो रहता ही है साथ ही विभिन्न खेलों के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं अपना कैरियर भी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंतर छिपी प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें शरीर रूप से स्वस्थ बनाना है। विश्वविद्यालय खेल समिति के सचिव डा.प्रवीण शेरावत ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रत्येक खेल के खेल समन्वयक बनाए गए हैं जिसमें की एथलेटिक्स के खेल समन्वयक डा.शशि राज तेवतिया को बास्केटबॉल,इंजीनियर मयंकेश्वर सिंह फुटबॉल,अरुण वास्तव खो- खो,संगीता टग ऑफ वॉर,डा.अतुल तिवारी वॉलीबॉल,नेहा सिंह टेबल टेनिस,डा.मनोज कुमार त्रिपाठी रहें एवं स्पोर्ट्स ट्रेजर डा.दीपक राघव है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment