Sunday, 17 October 2021

अज्ञात बदमाशों ने दी ग्राम प्रधान को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी।

मेरठ 17 अक्टूबर (चमकता युग) दौराला क्षेत्र के गांव मदारीपुर के प्रधान को 18 दिन के भीतर धमकी भरे दो पत्र मिले हैं। अज्ञात बदमाशों ने प्रधान से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर प्रधान समेत उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या करने भी धमकी दी है। भयभीत प्रधान ने दोनों पत्र दौराला थाना पुलिस को सौंपते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दौराला थाना क्षेत्र के गांव मदारीपुर के प्रधान बृजकिशोर पुत्र किरनपाल का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद ही कुछ लोग उनसे बेवजह दुश्मनी रखने लगे। इनमें गांव निवासी एक व्‍यक्‍ति ने भी फोन कर धमकी दी थी। उसने कहा था कि तुझे मैं बताता हूं कि तू पांच वर्ष प्रधानी कैसे करेगा। तब प्रधान ने उस की बातों को नजरअंदाज कर दिया था। उसके बाद 13 सिंतबर को धमकी भरा एक पत्र गांव के एक बच्चे के हाथ प्रधान के घर पहुंचवाया गया। पत्र किसने भिजवाया इसकी जानकारी नहीं है। पत्र में रंगदारी के नाम पर 15 लाख रुपये मांगे गए थे। तब भी प्रधान ने कुछ लोगों को प्रकरण बताते हुए पुलिस को मौखिक सूचना दी थी। फिर एक अक्टूबर को गांव का अब दूसरा बच्चा पत्र लेकर प्रधान के पास पहुंचा और उन्हें सौंप दिया। प्रधान ने पत्र पढ़ा तो उसमें फिर से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व रुपये न देने पर प्रधान समेत उनके स्वजन की हत्या की धमकी दी है। प्रधान ने पत्र लाने वाले बच्चे से पूछा कि उसे यह पत्र किसने दिया,तब बच्चे ने कहा कि बाइक पर एक युवक आया और उसने पत्र देते बोला कि इसे प्रधान को दे देना। धमकी भरे पत्र के बाद प्रधान की पत्नी सरिता,बेटे यश और तक्ष भयभीत हैं। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पत्र भेजने वाले आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...