हरदोई 29 अक्टूबर (चमकता युग) जनपद हरदोई कोतवाली शहर के लालपालपुर में चोरों ने देर रात शराब की तीन दुकानों को अपना निशाना बनाकर लाखों का माल व नकदी गायब कर दी। बता दें लालपालपुर के करना स्टेशन के नजदीक कनेहटा गांव में शराब व बियर की दुकाने है, जिन पर देर रात 10 बजे तक बिक्री होती रहती है। रोज की भांति दुकानें बंद कर अपने-अपने घर चले गए दुकानदार। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के वायर को काटकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने करीब 4 बजे अनुज्ञापी ओमप्रकाश के पास फोन करके उनको अवगत कराया कि आपकी शराब की दुकानों में चोरी हो गयी। जिस पर आनन-फानन में वह लालपालपुर स्थित दुकानों पर पहुंच गए। जहां उनकी तीनो दुकानों के शटर टूटे हुए पड़े थे और अंग्रेजी शराब की गुल्लक में दिन भर की रखी हुई बिक्री लगभग 70 हजार रुपए व 14 पेटी शराब और देशी शराब में नकद रखे लगभग 35 हजार व 4 पेटी शराब चोरों ने घायब कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी के चलते तीसरी बियर की दुकान लुटने से बच गयी। उनका कहना है, कि पुलिस चोरी का खुलासा कर दोषियों पर शख्त से शख्त कार्यवाही कर माल को बरामद करे। चौकी प्रभारी राकेश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि रोज के भांति हमारे पुलिसकर्मी ठेके की तरफ से गस्त करके वापस आ गए उसके बाद चोरों ने घटना को दिया अंजाम घंटो तक चलता रहा चोरों का तांडव दोबारा गस्त पर गए पुलिस कर्मियों को देखकर चोर माल को साफ करके फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करके घटना की सूचना दी व शराब की दुकानों के मालिकों को भी सूचित किया और आस-पास के पड़ोसियों को भी जगाया। मौके पर पहुंचे लालपालपुर चौकी प्रभारी राकेश प्रसाद शुक्ला ने आस-पास के सभी लोगों व दुकानदारों से पूछताछ की और कहा कि जल्द दोषियों को पकड़कर पुलिस करेगी कठोरतम कार्रवाई। घटनास्थल पर लालपालपुर चौकी प्रभारी राकेश प्रसाद शुक्ला, हेड कांस्टेबल कमल बहादुर यादव, कांस्टेबल शुभम थापक, कांस्टेबल रमन कुमार, होमगार्ड महेंद्र पाल आदि लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment