Saturday, 9 October 2021

नैतिकता के आधार पर पालिका चैयरमेन त्याग-पत्र दें-सुरेश शर्मा।


मोदीनगर 09 अक्टूबर (चमकता युग) नगर पालिका परिषद के चैयरमेन लगभग चार साल में गन्दे पानी का सड़क नाले का बहाव ठीक नहीं कर पाये। हल्की सी बारिश में सड़कों पर गलियों में यहाँ तक कि घरों में भी गन्दा पानी लबालब भर जाता है । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर पालिका चैयरमेन को त्याग- पत्र दे देना चाहिए?

नगर पालिका परिषद चुनाव में जो विकास के वादे चैयरमेन ने किये थे,वे वादे जनता के बीच मुँह बाये खड़े हैं। आज नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार के चलते सभासदो को भी पालिका गेट पर धरने पर बैठना पड़ा ? चैयरमेन के लिए यह शर्म की बात है । चैयरमेन को शायद यह नहीं पता एक समय ऐसा आता है कि पैसा भी काम नहीं आता है और घर वालों को भी व्यक्ति बोझ लगने लगता है। नगर में सिवरेज का कार्य चल रहा है। सिवरेज के निर्माण में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री लगायी जा रहीं हैं। गलियों में सड़के खुदी पड़ी है जिससे जनता को भी भारी परेशानी व उत्तर प्रदेश शासन को राजस्व की भारी क्षति पहुँची है। मार्केट में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। जलकर व हाउस टेक्स बढा दिये हैं। एक ओर जनता कोविड-19 से परेशान वही नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टेक्स चरम सीमा पर पहुंचा दिया। पालिका द्वारा आमजन को कोविड-19 महामारी के समय कोई खास सुविधा नहीं दी गयी? अपनी रोजी-रोटी चलाने वालों के लिए खोखा-पटरी वालों को अभी तक कोई जगह पालिका द्वारा नहीं दी गई।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...