मोदीनगर 09 अक्टूबर (चमकता युग) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान से दलित समाज,वाल्मिकी समाज व महिलाओं का अपमान किया है। मुख्यमंत्री योगी के बयान के विरोध करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेत्तृव में स्थानिय गुरूनानक पुरा स्थित भगवान वाल्मिकी मन्दिर जारक समस्त कांग्रेसजनों ने मन्दिर में झाडू लगाकर साफ-सफाई की और सफाई के उपरान्त भगवान वाल्मिकी के चरणों में फूल चढाकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकी धर्म पीठ के अध्यक्ष जन्म शाह महाराज,वाल्मीकि साधु गद्दी नसीम राष्ट्रीय महामण्डलेशवर का आर्शीवाद प्राप्त हुआ। इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिला विरोधी व दलित समाज विरोधी मानसिकता वाले बयान की जितनी निंदा की जायें वो कम है। योगी ने दर्शा दिया की वह महिला विरोधी हैं। हम योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहतें है कि जों महिलाएँ अपने घरों में साफ सफाई करती हैं,झाड़ू पोंछा करती है और सफाई कर्मचारी सफाई करने का काम करती हैं तो क्या यह लोग सिर्फ झाड़ू पोंछा करने के ही लायक है? आपकी मानसिकता महिला और दलित विरोधी है। आशीष शर्मा ने कहा कि महिला हमारे घरों को साफ रखती है और सफाई कर्मचारी हमारे आप-पास के क्षेत्र को साफ करते है,योगी जी आपकों इनका अपमान नही सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से इंटक प्रवक्ता सुरेश शर्मा,मंजु राणा,प्रवक्ता डा.जे.पी सिंह,उपाध्यक्ष दिनेश कुमार,महासचिव नंदकिशोर शर्मा,शारदा सैन,सचिव निर्मल पाॅल,पवन कोरी,गुलबीर भारद्वाज,नईम खान अध्यक्ष कामगार कांग्रेस,रोहित सिंह सेवादल यूथ विंग,आकाश वर्मा, रामप्रवेश शर्मा,इन्द्र पाॅल,बिटू कुमार,आकाश कुमार,मुकुल शर्मा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment