Tuesday, 12 October 2021

सुभारती विधि संस्थान ने निरूशुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत “घर-घर सर्वे अभियान” चलाया।

  

मेरठ 12 अक्टूबर (चमकता युग) सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान,स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” पर आयोजित विधिक जागरूकता एवं निरूशुल्क विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम खेड़ा बलरामपुर परतापुर मेरठ में “घर-घर सर्वे अभियान” चलाया गया,जिसका मुख्य उद्धेश्य ग्राम वासियों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना था इस “जागरूकता सर्वेक्षण” का आयोजन सुभारती विधि संस्थान के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति प्रयागराज, उच्च न्यायालय मेरठ) के दिशा निर्देशन एवं प्रो.(डा.) वैभव गोयल भारतीय,संकायाध्यक्ष,विधिक संकाय,स्वामी विवेकानन्द,सुभारती विश्वविद्यालय के मार्ग दर्शन में किया गया। सुभारती विधि संस्थान के शिक्षक डा.आशुतोष गर्ग एवं शालिनी गोयल के नेतृत्व में विधि संस्थान के छात्र छात्राओं का दल ग्राम खेड़ा बलरामपुर,परतापुर मेरठ पहुँचा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मेरठ की सचिव अंजू काम्बोज,नायब तहसीलदार,सदर मेरठ राधे श्याम छात्र-छात्राओं के दल के साथ ग्राम खेड़ा बलरामपुर निवासी दीपक के घर से विधिक सर्वेक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं का दल सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण,मेरठ और नायब तहसीलदार सदर मेरठ के साथ कम्पोजिट स्कूल खेड़ा बलरामपुर पहुँचा। जहाँ पर सचिव,विधिक सेवा प्राधिकरण,मेरठ द्वारा गांव की आशा-कार्यकर्मियों एवं आंगन-बाडी कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए इस “घर-घर सर्वेक्षण अभियान ”के महत्व के विषय में बताया गया। उन्होने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को उसके विधिक एवं मौलिक अधिकारों का ज्ञान होना जरूरी है। इस उद्धेश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 02/10/2021 से दिनांक 14/11/2021 तक के एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसका उद्धेश्य भारत सरकार तथा उ.प्र. राज्य सरकार द्वारा अंकिचित वर्ग के उत्थान के लिए चलायी जा रही,विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना है। साथ ही इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्धेश्य लोगों को निरूशुल्क विधिक सहायता और उसके लिए पात्र व्यक्तियों के विषय में जागरूक करना है। कम्पोजिट विद्यालय खेड़ा बलरामपुर,परतापुर,मेरठ से छात्र छात्राओं के दल के साथ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा “सर्वेक्षण अभियान” में ग्रामवासियों को घर-घर जाकर भारत सरकार एवं उत.प्र. राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सेवाओं के विषय में महिलाओं एवं ग्रामवासियों को जागरूकता प्रदान की गई। इसके अतिरक्ति सुभारती लॉ कॉलिज मे एक नि:शुल्क विधिक सहायता क्लीनिक सोमवार से शनिवार प्रात: 8:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक लगातार कार्य करता है। इसके अतिरिक्त सुभारती लॉ कॉलिज में एक वर्चुअल नि:शुल्क विधिक सहायता भी कार्य करता है,जिसकी जानकारी छात्रों द्वारा ग्रामीणों को दी गई। सर्वे के दौरान लोगो को यह भी बताया गया कि वे अपनी शिकायत WHAT'S APP NO.9639010415 कर भेज सकते हैं या vidhikmitra.law@subharti.org  पर भी ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा फोन न. 0121-6678000 पर भी अपनी किसी विधिक समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा लगभग घरों का सर्वेक्षण करके ग्रामवासियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामखेड़ा बलरामपुर की प्रधान नीतू द्वारा सुभारती विधि संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा आयोजित इस जागरूकता के आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही कम्पोजिट विद्यालय,खेड़ा बलरामपुर,परतापुर के प्राचार्य जयवीर सिंह द्वारा सुभारती लॉ कॉलिज का आभार प्रकट किया गया। उन्होनें कहा कि सुभारती लॉ कॉलिज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीणों के जीवन में विधिक ज्ञान की रोशनी प्रज्वजवलित कर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करता है जो कि ग्रामीणों के जीवन में अवश्यम्भावी परिणाम लेकर आएगा। साथ ही ऐसे कार्यक्रम निकट भविष्य में लगातार आयोजित होते रहने चहिए ताकि गांव वासी अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सकें। इस कार्यक्रम में राजिन्दर,रूबी,सावित्री,पूजा,सुरेन्द्र सिंह,मुनेश,धर्मवीर शिवानी कपिल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे तथा ग्रम खेड़ा बलराम पुर निवासी दीपक का इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान रहा। इस जागरूकता कार्यक्रम में सुभारती विधि संस्थान के बी.ए.एलएल.बी के आशुतोष शर्मा,शगुन शर्मा,विधि,आयुष,देवराज, सौरभ,ऋषभ,गौरव,आरती,विशाखा,नेहा,तनुप्रिया,विशु,अंजली, कृष्णा दीपशिखा,मोना,टिवंकल, आयुषी तथा समीर आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...