मेरठ 15 नवंबर (चमकता युग) थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा अभि.गण 1.विशाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी बिजली घर के पास मलियाना थाना टी.पी नगर मेरठ 2. शिवराज पुत्र महेन्द्र सिह निवासी शेरावाली गली शिवपुरम मोहकमपुर मेरठ को लूट की योजना बनाते हुए मय एक तमंचा 12 बोर व 1 जिन्दा कारतूस व एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभि.गण का नाम पताः
1.विशाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी बिजली घर के पास मलियाना थाना टी.पी नगर मेरठ
2.शिवराज पुत्र महेन्द्र सिह निवासी शेरावाली गली शिवपुरम मोहकमपुर मेरठ
बरामदगी का विवरणः
1.अभि.विशाल के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस
2.अभि.शिवराज के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः
1.मु.अ.सं 585/21 धारा 401 भादवि बनाम विशाल व शिवराज
2.मु.अ.सं 586/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम विशाल
3.मु.अ.सं 587/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट बनाम शिवराज
No comments:
Post a Comment