Wednesday, 3 November 2021

थाना मवाना पुलिस द्वारा विस्फोटक सामग्री से निर्मित 13 पेटी पटाखे सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 02 नवंबर (चमकता युग) मुखबिर की सूचना पर कि गुडमण्डी में एस.बी.आई बैक से कुछ आगे बंसल बुक डिपो की दुकान में अवैध पटाखो का जखीरा रखा है। इस सूचना पर थाना मवाना पुलिस द्वारा उक्त स्थान से 5 पेटी, 90 पैकेट, एक पैकेट, में 30 स्काई शाट कुल 2700 स्काईशाट मार्का चिदंबरम व 2 पेटी जिसमें 11 पैकेट 1 पैकेट में 120 स्काईशाट कुल 1320 स्काईशाट मार्का चिदंबरम 4 पेटी टिपटॉप थ्रो बम्ब कुल 80 पैकेट 2 पेटी मैजिक कलर शाट मार्का जैनविन मिक्की माउस कुल 96 डिब्बे के साथ अभियुक्त सोनू बंसल पुत्र अमरीश कुमार बंसल निवासी एस.बी.आई बैंक से आगे गुड मंण्डी मौहल्ला कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया । जिससे पटाखो के सम्बन्ध में लाईसैन्स तलब किया गया तो अभियुक्त के पास कोई लाईसैन्स नही मिला । इस समबन्ध में थाना मवाना पर मु.अ.सं-495/2021 धारा 5/9 बी(1)बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

सोनू बंसल पुत्र अमरीश कुमार बंसल निवासी एस.बी.आई बैंक से आगे गुड मंण्डी मौहल्ला कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-

5 पेटी जिसमें 90 पैकेट जिसके एक पैकेट में 30 स्काईशाट, कुल 2700 स्काईशाट जिसका मार्का चिदंबरम व दो पेटी जिसमें 11 पेकेट, एक पैकेट में 120 स्काई शाट कुल 1320 स्काई शाट मार्का चिदंबरम 4 पैटी  टिपटॉप थ्रो बम्ब कुल 80 पैकेट 2 पेटी  मैजिक कलर शाट मार्का जैनविन मिक्की माउस कुल 96 डिब्बे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...