मेरठ 02 नवंबर (चमकता युग) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशो के अनुक्रम मे एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बच्चा पार्क पर चौकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी मय फर्जी नम्बर प्लेट के साथ अभियुक्त कासिफ पुत्र सायीन नि.श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही के मा. न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.कासिफ पुत्र सायीन नि.श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 20 वर्ष शिक्षा-अनपढ कार्य-चोरी करना।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
1.मु.अ.सदृ203/21धारा 414/420 भादवि.थाना कोतवाली।
2.मु.अ.सं- 98/13 धारा-379 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1.01स्कूटी मय एक फर्जी नम्बर प्लेट।
No comments:
Post a Comment