औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 13 नवंबर (चमकता युग) औरैया-रसूलाबाद रोड पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग में लगे जाम से बाजार करने आये लोगों को चालीस मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी। दिल्ली हावड़ा रूट के अप लाइन पर इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी और डी.एफ.सी ट्रैक पर अप और डाउन लाइन पर मालगाडियाँ फाटक न बंद होने के चलते आउटर सिगनल में खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पोर्टर व रेलवे कर्मचारियों द्वारा तब कहीं राहगीरों को जाम से निजात मिल पाई। कस्बे के रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज पुल नहीं है। यहाँ से निकलने वालों को प्रतिदिन जाम की जाम का झाम झेलना पड़ता है। दिल्ली हावड़ा रूट पर दिनभर में सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन रहता है। फाटक खुलने के बाद वाहनों के आड़े-तिरछे घुस जाने से घंटो जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसा ही शनिवार की दोपहर तीन बजे एक्सप्रेस ट्रेन निकलने के बाद हुआ तो फाटक बन्द होते ही वाहनों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी। जब फाटक खुला तो वाहन निकालने की धमाचौकड़ी में ऐसा जाम लगा कि जो जहाँ वही फंसकर रह गया। वाहनों के आमने-सामने खड़े हो जाने के कारण वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई। फाटक न बन्द होने के कारण बीस मिनट तक मालगाडियाँ आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पहुँचे रेलवे कर्मचारियों ने जाम खुलवाकर ट्रेन को निकाला। लगभग एक घंटे चले जाम में बाजार से खरीदारी करने आये ग्रामीण तो फंसे रहे साथ ही घंटो भर औरैया से कानपुर की ओर जा रही रोडवेज बस और स्कूली बच्चे जाम में फंसे रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment