पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित।
औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 26 नवंबर (चमकता युग) आम आदमी पार्टी के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर बिधूना में पार्टी कार्यालय पर स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसको संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं जनपद औरैया प्रभारी पवन सिसोदिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी। क्योंकि जन लोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे ने आंदोलन किया था। उस आंदोलन की कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। लेकिन जब अरविंद केजरीवाल ने देखा कि केवल आंदोलन करने से ही भ्रष्टाचार की गंदगी समाप्त नहीं होगी। तब उन्होंने आम आदमी से शक्ति देने का वचन लिया और उसी क्षण उन्होंने प्रण किया आम आदमी के लिए आम आदमी पार्टी का गठन होगा 2012 में जन्मी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के सहयोग से दिल्ली में अपना विजय पताका फहराया जिसके फलस्वरूप आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ। इसी क्रम में जनता को संबोधित करते हुए पार्टी के औरैया जिला अध्यक्ष सुमेंद्र पोरवाल ने कहा जब तक आम आदमी को उसकी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं होंगी तब तक यह लक्ष्य चलता रहेगा। अरविंद केजरीवाल ने जो सुविधाएं आम जनता के लिए मांगी हैं उन मांगों को लेकर उन्होंने पंजाब, गोवा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि जो सुविधाएं मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री विधायक सांसद को फ्री में मिल सकती हैं। तो वही सुविधाएं हम मैं आदमी को दूंगा। जिससे आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार आएगा। इस अवसर पर बिधूना विधानसभा प्रभारी पिंटू शर्मा ने भी पार्टी के संबंध में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए कहा मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए मेरे विधायक बनने का आशय आम जनता ही विधायक बनेगी। इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरि किशन पोरवाल, जिला सचिव अरशद नईम, एस.टी.एस.सी विंग के जिला अध्यक्ष नरेश कठेरिया, महिला विधानसभा बिधूना अध्यक्ष प्रीति संखवार, बिधूना विधानसभा अध्यक्ष डा.सुनील कुमार जाटव, यूथ विंग के प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी के.के राजपूत, सहित बड़ी तादाद में महिलाओं ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की और अरविंद केजरीवाल की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर बिधूना विधानसभा प्रभारी पिंटू शर्मा ने जनपद के लगभग सभी पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उपस्थित लोगों को सम्मानित कर पार्टी के स्थापना दिवस को जोरदार अंदाज में मनाया।
No comments:
Post a Comment