Saturday, 27 November 2021

नौगवॉ, मधवापुर, लछियामऊ ग्राम पंचायतों में घरौनी बनाने के लिए ड्रोन से हुआ सर्वे।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 26 नवंबर (चमकता युग) भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा शुक्रवार को तहसील बिधूना ब्लाक सहार के राजस्व गाँव नौंगवा, मधवापुर, लछियामऊ व उससे जुड़े मजरे पुरवा महिपाल, कंचौसी, अमरपुर, घसा का पुरवा, विजई का पुरवा, बट्टहा, रंजीतपुर आदि में राजस्व व भारत सरकार सर्वेक्षण टीम के साथ ड्रोन से  फोटो खींचकर घरों की गणना  रास्ता स्कूल तालाब आदि के नक्शा की फोटो कम्प्यूटर में फीड कर रिकॉर्ड तैयार किया गया। जहाँ ग्रामीण उत्सुकता से ड्रोन को निहारते देखे गये सर्वे तीन घंटे तक चला इस अवसर पर लेखपाल पवन दीक्षित, चंद्र प्रकाश, पूर्व प्रधान विवेक दुबे   टीम सर्वेअर सदस्यों के साथ मौजूद थे। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर लोगों को शीघ्र जमीन की खतौनी की तरह घर की घरौनी देने की  सरकार की योजना है।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...