औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) भाग्यनगर ब्लाक मजरा जमौली गाँव के प्राथमिक विद्यालय में लगभग 100 बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों के लिए स्कूल में एक हैंडपंप व वाटर कूलर की व्यवस्था है। हैंडपंप और वाटर कूलर पिछले दो माह से खराब है। लेकिन हैंडपंप को ठीक कराने के लिए किसी का ध्यान नहीं है। बच्चे बोतलों में पानी लेकर स्कूल पहुँचते हैं। जो बच्चे बोतल से पानी नहीं ले जाते वह गाँव के अन्दर से इधर-उधर घरों में जाकर पानी पीते हैं। प्रार्थना के अलावा लंच के समय स्कूल में यही हाल नजर आता है। मिडडे-मील बनाने के लिए भी पानी इधर-उधर से लाना पड़ता है। प्रधानाध्यापक प्रेमनारायण गुप्ता का कहना है कि वह खराब हैंडपंप व वाटर कूलर की शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई। बच्चों को हैंडपंप और वाटर कूलर खराब होने से पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्राम प्रधानपति अमित कुमार ने कहा है कि हैंडपंप व वाटर कूलर खराब होने की शिकायत मिली है, जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। गाँव के बच्चों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा प्रशासन से भी बात की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बीरेन्द्र पांडेय ने बताया खराब पड़े हैंडपंप व वाटर कूलर के दुरस्ती करण के लिए ग्राम प्रधान से कहकर दुरस्त करवाया जाएगा बच्चों को पानी की परेशानी नहीं होनी दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment