Tuesday, 9 November 2021

बिना सूचना उखाड़ा रेलवे क्रासिंग मार्ग डेढ़ घंटे लगा रहा भीषण जाम।


औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) मंगलवार दोपहर 12:30 बजे के बाद रेलवे ट्रेक कर्मचारियों ने बिना नोटिस चस्पा व बिना किसी सूचना के पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर दिल्ली हावड़ा ट्रैक का अप रेल मार्ग उखाड़कर उसके नीचे लगे सिलिपर, गिट्टी आदि मशीन से कूटकर घन्टो तक ठीक करते रहे। इस कारण से दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। जरूरी काम से आने-जाने वाले लोग गेट न खुलने से परेशान दिखाई दिये। अप लाइन से निकलने वाली सुपरफास्ट पुरी नई दिल्ली नंदकानन्द एक्सप्रेस सहित कई मालगाड़ीयों को तीस का काशन लगाकर धीमी गति से निकाली गयी। दोपहर दो बजे के बाद ट्रैक दुरस्त करने के बाद क्रासिंग को खोला गया। ट्रैक पर फैली गिट्टी के बीच पैदल यात्री व वाहन सवार निकलने को मजबूर हुए। इस सम्बंध मे ट्रैक से जुड़े अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...