Thursday, 25 November 2021

सदभावना कमेटी की ओर से ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन होगी आयोजित।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 24 नवंबर (चमकता युग) जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने बताया कि सदभावना कमेटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बहराईच के आजाद इंटर कालेज मैदान में 25 नवंबर को आल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की भव्य तैयारी पूरी कर ली गयी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा होंगें। इस कार्यक्रम में आमंत्रित शायर व कविगण निम्न है:

जौहर कानपुरी, चरण सिंह बशर, वाशिफ फारूकी, हाशिम फिरोजाबादी आजाद प्रतापगढ़ी, शाहजादा कलीम, यासिर सिद्दीकी, विकास बौखल, असद बस्तवी, आबाद सुल्तानपुरी, अचानक मऊवी, शबीना अदीब, शाहिस्ता सना, सबा बलरामपुरी, शमा परवीन, नजर  बहराईची, महेश बक्श सिंघ, राघवेंद्र त्रिपाठी, रईस सिद्दीकी, पी.के प्रचण्ड, मेराज शिवपुरी, तारिक़ हासिम, डा.मुबारक, फॉक बहराइची, नाजिम बहराइची आदि जाने माने कवि व शायर भाग लेंगे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...