औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 21 नवंबर (चमकता युग) मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत दिनांक 21 नवंबर दिन रविवार को ग्राम पंचायत जमूहां बूथ पर विशेष शिविर लगा। रविवार को बूथ पर दिनभर बी.एल.ओ फार्म के साथ प्रधान मौजूद रहें। 01 जनवरी 2022 तक के मिशन में 18 वर्ष की आयु पूरा करने या 18 वर्ष के बाद किसी भी उम्र के लोग जो अब तक वोटर नहीं बन सके हैं, वे बूथ पर जाकर फार्म भरकर जमा किया एवं बी.एल.ओ को समस्त कागजात देने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया। वहीं लोगों को जागरूक करने वोटर भी पहुँचे जिन्होंने अपने घर में पुराने जय दयाल पुत्र विजय बहादुर बुजुर्ग जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका वोट कटवाया जाकर और कुछ ऐसे भी दिखे जिनका नाम प्रियांक हैं और वोट में गुप्ता लिख गया है संशोधन कि यह प्रक्रिया वोटर कई बार कर चुके हैं।बी.एल.ओ महेंद्र वीर सिंह ने कहा है कि जो 18 वर्ष की आयु के हो गए हो या फिर अभी तक जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो वो सभी लोग अपने अपने बूथों पर जाकर फार्म भरकर जमा करा दें। शिविर पर सहायक अध्यापक सुशीला दीक्षित और अनीता के साथ प्रधान पति राम किशोर दिवाकर एवं पूर्व प्रधान मेघनाथ यादव मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment