Tuesday, 9 November 2021

गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त दवाइयां एवं पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

मोदीनगर 09 नवंबर (चमकता युग) विधायक मोदीनगर डा.मंजू शिवाच ने जीवन अस्पताल मोदीनगर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त दवाइयां एवं पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के दर्जनों गर्भवती महिलाओं को विधायक द्वारा मुफ्त दवाइयां एवं पोषण किट वितरित की गई। विधायक के अनुसार यह कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार व महीने की प्रत्येक 9 तारीख को जीवन अस्पताल मोदीनगर में संपन्न किया जा रहा है। विधायक डा.मंजू शिवाच ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य यही है कि गर्भावस्था बच्चे के जन्म के समय और स्तनपान के समय ज्यादा से ज्यादा देखभाल और साथ ही बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं सरकार द्वारा आर्थिक मदद का लाभ भी ले सकती हैं। विधायक ने यह भी कहा कि यह अभियान लोगो को पोषण के महत्व के बारे में शिक्षित करने और उन्हें एक स्वस्थ और अच्छी जीवनशैली जीने का आग्रह करने के लिए बनाया गया है। हमारा खान-पान ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक सेहत के लिए भी अहम है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...