Tuesday, 9 November 2021

अनिमितताओं के चलते पतला चेयरमैन ने रोका ठेकेदार का भुगतान।

मोदीनगर 09 नवंबर (चमकता युग) नगर पंचायत पतला के चेयरमैन मनोज शर्मा ने ठेकेदार द्वारा शमशान प्रांगण में विकास कार्य में बरती गई अनिमितताओं के चलते ठेकेदार का भुगतान रोक दिया है। चेयरमैन मनोज शर्मा ने बताया कि ठेकेदार ने शमशान प्रांगण में विकास कार्य हेतु छोड़े गए ठेके में दी गई कार्य अवधि में कार्य को पूर्ण नहीं किया। उन्होंने कहा कि शमशान प्रांगण में विकास कार्य का ठेका लगभग उन्नतीस लाख रुपये का छोड़ा गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार ने विकास कार्य में मानकों के अनुरूप कार्य न करके मुश्किल से लगभग ग्यारह-बारह लाख रुपये ही लगाये होंगे ? ठेकेदार द्वारा शमशान प्रांगण में विकास कार्य में बरती गई अनिमितताओं की शिकायत सभासदों ने उच्चधिकारियों से की है। नगर पंचायत पतला के चौयरमेन ने बताया कि शमशान प्रांगण में हुए विकास कार्यों की जांच पूर्ण नहीं होती है तब तक ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...