Tuesday, 9 November 2021

एम.आई.टी कालिज में किया गया पंजाबी संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन।

मोदीनगर 09 नवंबर (चमकता युग) एम.आई.टी कालिज निवाड़ी रोड पर पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा के निर्देशानुसार तथा प्रदेश संयोजक पंकज जौली के नेतृत्व में महिला पंजाबी संगठन तथा युवा पंजाबी संगठन की घोषणा की गई। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक पंकज जौली नें पंजाबी संगठन मोदीनगर के द्वारा किये गये कार्याे लाहड़ी मेंला, बैशाखी मेंला, परिचय सम्मेलन, आक्सीजन वितरण, शव रखने के लिए फ्रिजर बनाना, शव वाहन बनाना, बीमारी, पढ़ाई आदि कार्याे में सहयोग करना जैसे कार्याे की भरपूर प्रशंसा की तथा महिला पंजाबी संगठन तथा युवा संगठन के गठन की बधाई देते हुए समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। एम.आई.टी के चेयरमैन अजय ग्रोवर, सचिव देवेन्द्र ढींगरा ने बताया कि उनके कालेज में बी.टैक, पालीटैक्नीक डिप्लोंमा, एम.बी.ए, डी.फार्मा, बी.बी.ए, बी.एस.सी, बी.कॉम, एल.एल.बी, आदि कोर्स का संचालन किया जा रहा है। पंजाबी होनहार छात्र जिसने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों उसको हमारे कालेज द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी तथा निर्धन पंजाबी परिवारों के छात्रों के लिए विशेष छूट प्रदान की जायेगी। ललित अरोड़ा संयोजक पंजाबी संगठन, उत्तर प्रदेश ने कहा कि विगत वर्षाे से उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन के पदाधिकारी प्रत्येग शहर में जाकर कमेटियों के गठन तथा पंजाबियत के लिए कार्य करने का संकल्प ले कर मैदान में उतरें हैं। जिसकी कड़ी में आज का यह सफल प्रयास है। शिक्षाविद एवं संरक्षक महिला पंजाबी संगठन रीता बक्शी ने कहा कि पंजाबियत के लिए पंजाबी कल्चर को समझना अत्यन्त जरूरी है पंजाबी कल्चर आपस में मेल जोल रखना एक दूसरे का सहयोग करना तथा सुख-दूख में भागीदारी करना सिखाता है। उन्होने कहा कि हमें यह भी याद रखना है कि आजादी के समय हमारे बुजुर्गाे नें क्या-क्या कठिनाई उठाई थी आज समाज को जिम्मेदार व्यक्ति उन्ही चीजों को याद करते हुए प्रत्येक सामाजिक कार्य में अग्रसर रहता है। मंच पर उपस्थित प्रदेश संयोजक, पंकज जौली, रीता बक्शी, अजय ग्रोवर, चेयरमैन पश्चिमी उत्तर प्रदेंश, ललित  अरोड़ा, प्रदेश संयोजक, सलाहकार पश्चिमी उत्तर प्रदेंश, राज ढींगरा, ब्रजमोहन कपूर, महासचिव पंजाबी संगठन मोदीनगर, राजकुमार खुराना, महिला पंजाबी संगठन की अध्यक्षा डा.शालिनी नैय्यर तथा युवा पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अंकूर अरोड़ा उपस्थित थे। मंच संचालन लोकेश कुमार ढोडी मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया। महिला पंजाबी संगठन तथा युवा पंजाबी संगठन की कार्यकारणी की घोषणा करने के साथ ही उपस्थित जनसमूह में आज के प्ररीपेक्ष्य को देखते हुए समाज के राजनितिक हिस्सेदारी पर एकमत स्वर से पंजाबी संगठन मोदीनगर की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधायक पद के लिए लोकेश कुमार ढोडी का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत कर समर्थन दिया। इस अवसर पर दर्शन लाल मेहन्दीरत्ता, श्याम लाल चोपड़ा, एच.के भुटानी, डा.गुरूदत्त, राकेश जौशी, सुनीज चावला, दीपक ग्रोवर, राजकुमार ढींगरा, स.निर्मल सिंह, रमेश खुराना, राजेश अरोड़ा, विनय ढींगरा, नवनीत दीवान, सचिन भुटानी, डा.अंजना खुराना, विमला अरोड़ा, रजनी मेंहरा, तरनजीत कौर, संगीता आहुजा, मीना भल्ला, लता ढींगरा, अनिता ग्रोवर, शम्मी खुराना, स. गरमीत सिंह, हैप्पी नारंग, पूनम ढींगरा, सुनील आहूजा, अमित टंडन, नीशा डंग, शाक्षी अरोड़ा प्रिया खुराना, ममता अरोड़ा, वीना चावला, दर्शन टुटेजा, श्याम ढींगरा, स.जसपाल सिंह गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, मोदीनगर के साथ उपस्थित थे। अंत में एम.आई.टी के सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया।




No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...