Wednesday, 3 November 2021

एंजेल्स एकेडमी में हुआ दीपावली का आयोजन।

मेरठ 02 नवंबर (चमकता युग) 105 पत्थरवालान, लाला का बाजार स्थित एंजेल्स एकेडमी में दीपावली का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। दीपावली के कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश जय मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ हुई।और सभी ने प्रार्थना की। छोटे-छोटे बच्चों ने खूबसूरत रंगोलियां बनाई तथा कलरफुल कैंडल्स और अनेक प्रकार की खूबसूरत बंदरवाल बनाई। स्कूल की डायरेक्टर कीर्ति गुप्ता व स्कूल के चेयरमैन अनुराग गुप्ता व प्रिंसिपल श्वेता वर्मा ने संपूर्ण एंजेल्स एकेडमी परिवार की तरफ से सभी बच्चों को दीपावली के महत्व से अवगत कराया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर खूब धमाल किया और खूब सारी आतिशबाजी करते हुए दीपावली के त्यौहार का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल मैनेजर अमित मुंजाल, वर्तिका, काजल, कहकशा, उर्वशी आदि का संपूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...