मेरठ 03 नवंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के विद्यार्थियों ने पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़ का एक दिवसीय औधोगिक भ्रमण किया। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा.वी.पी.सिंह ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि औधोगिक भ्रमण से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन होता है और सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है ताकि विद्यार्थी दक्ष बन सकें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक शिक्षा हेतु औधोगिक भ्रमण से उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के औधोगिक भ्रमण से विद्यार्थियों और औधोगिक कम्पनियों में समन्वयक स्थापित होता है जो उन्हें रोजगार से जल्द जोड़ने में सहायता प्रदान करता है। मैनेजमेन्ट कॉलिज के डीन एंड डायरेक्टर प्रोफेसर डा.आर.के घई ने बताया कि पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़ के औधोगिक भ्रमण के दौरान छात्रो ने उत्पादन प्रक्रिया, विपणन रणनीति एवं विभिन्न प्रबन्धकीय कार्य विधियों से सम्बंधित जानकारी एकत्र की है। उन्होंने कहा कि सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज छात्रों को सदैव ही व्यवहारिक व प्रयोगात्मक शिक्षा हेतु छात्रों को प्रोत्साहित करता है। छात्रों ने इस औधोगिक भ्रमण को सफल निरूपित किया एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अनुरक्षण के लिए संकाय सदस्य अर्चित कात्यायन, उंमग वर्मा, एवं अन्शु सिरोही भी औधोगिक भ्रमण में छात्रों के साथ रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment