मेरठ 26 नवंबर (चमकता युग) आम आदमी पार्टी के सफल 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद इकाई के कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने समस्त पदाधिकारीगणो की उपस्थिति में केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। आम आदमी पार्टी की स्थापना से पूर्व अपने संस्मरण साझा करते हुए संघर्ष के दिनों को याद कर अत्यंत भावुक हो गये। संगठन निर्माण में किस तरह एक-एक कार्यकर्ता ने मेहनत की आज उसी का परिणाम है कि दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की एक कुशल व आदर्श सरकार है। संगठन को खड़ा करने व दिल्ली चुनाव में मेरठ के साथियों की भूमिका अविस्मरणीय है। बहुत से साथी जो इस कोरोना की भेंट चढ़ गए उनको भी नमन करते हुए उनके अथाह परिश्रम को याद करने का आज पावन दिन है। महानगर अध्यक्ष अज्जू पंडित ने पार्टी की नीतियों से समस्त कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए सभी को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ज़िला महासचिव गौहर रज़ा सिद्दिकी ने आम आदमी पार्टी के 9 वे स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त पदाधिकारी गणो व कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर स्वागत कर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन आम माइनॉरिटी विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.गुरमिन्दर सिंह ने किया। स्थापना दिवस के मौके पर वरिष्ठ नेता गोपाल अग्रवाल, बाबा विक्रम जीत सिंह, गुरमिन्दर सिंह, मदन सिंह मान, राजाराम यादव, आरिफ खान, तरुण गोयल, करण अग्रवाल, बबली देवी, जूही त्यागी, रियाजुद्दीन, एस.के शर्मा, फारूक किदवई, डा.साजिद संजय जोशी, नरेश पाल, जय भगवान शर्मा, यासीन मलिक, तरीका पवार, जी.एस राजवंशी, आस मौ, असगर सिद्दिकी, अय्यूब कस्सार, मनोज भाटी, सुमन पाल, आनंद दुआ, तेजस, हर्ष वशिष्ठ, देव अग्रवाल फुरकान त्यागी रविंदर सिंह नदीम सैफी, हाजी सरफराज, मतीन अंसारी, हेम गिरी, ब्रजपाल फ़ौजी, राहुल चौधरी, निखिल सैनी, संगीता, पुष्पा, रेश्मा, बबली देवी, ऋषिपाल सैनी, गुलशन शर्मा, गीता भारती, डा.महेश चंद, अजय आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment