Sunday, 7 November 2021

भावनपुर पुलिस ने पकड़े दो चोर।

मेरठ 06 नवंबर (चमकता युग) भावनपुर पुलिस ने घर में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दबोच लिया। इनके पास से चोरी का हजारों रुपये का सामान भी बरामद हुआ। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में डाल दिया। बताया गया कि पिछली 4 अक्टूबर को चोरों ने अब्दुलापुर स्थित सलेक चंद्र के मकान पर धावा बोलकर उसमें रखे हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। भावनपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। शनिवार को भावनपुर पुलिस ने चोरी करने वाले दो चोरों को सीसीटीवी की मदद से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम प्रदीप पुत्र कमल सिंह निवासी अम्बेडकर पार्क अब्दुल्लापुर व राजू पुत्र प्रकाश निवासी एल-ब्लाक मकान नं.721 गंगानगर बताया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का लेपटाप, मोबाइल फोन समेत काफी सामान बरामद किया है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...