Sunday, 7 November 2021

मथुरा वृन्दावन के व्यापारी अपने व्यापार का करे ऑनलाइन डिजिटलीकरण BotBee आई.टी कंपनी की शानदार योजना के साथ।


मथुरा 07 नवंबर ( चमकता युग) मथुरा वृन्दावन के सभी व्यापारी अपने व्यापार का कर सकते है ऑनलाइन डिजिटलीकरण। जिसके लिए वृंदावन स्थित आई.टी कंपनी BotBee लाई है एक शानदार योजना। सबसे पहले आप ये जान ले कि क्या है BotBee?

BotBee वृन्दावन में स्थित एक आई.टी कंपनी है जिसका विज़न है मथुरा- वृंदावन के व्यापरियों का ऑनलाइन डिजिटलीकरण करके उनकी ऑनलाइन व्यापार के क्षेत्र में एक पहचान बनाना जिससे इस क्षेत्र के व्यापारी भी दूसरे बड़े शहरों के व्यापारियों की तरह देश और विदेशो में अपने व्यापार की पहचान बना सके।

जाने BotBee की सर्विसेज के बारे में :

इस सम्बन्ध में BotBee आई.टी कंपनी के ओनर आशुतोष दीक्षित ने जानकारी दी कि उनकी ये कंपनी अपने क्लाइंट्स को कई प्रकार की ऑनलाइन बिज़नेस सर्विसेज जैसे कि वेबसाइट एंड ऐप डेवलपमेंट ,प्रेस रिलीज़, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, क्लाउड टेलीफोनी सोलयुशन्स आदि मार्किट से कम कीमतों में उपलब्ध करवाती है।

जाने BotBee की इस शानदार योजना के बारे में:

इस सम्बन्ध में BotBee आई.टी कंपनी के ओनर आशुतोष दीक्षित ने जानकारी दी कि उनकी कंपनी की इस योजना के अंतर्गत मथुरा-वृन्दावन के जो पहले 100 व्यापारी कंपनी के साथ जुड़ेंगे, कंपनी उनकी व्यापारिक गतिविधियों का मथुरा समेत पूरे बृज में कुछ समय तक ऑनलाइन प्रमोशन फ्री में करेंगी और इस सभी 100 कंपनी को ऑनलाइन डिजिटलीकरण की सेवा देने के रूप में अपनी सभी ऑनलाइन बिज़नेस सर्विसेज अगले 3 माह तक 50% छूट के साथ प्रदान करेंगी।

कंपनी ने इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक गूगल फॉर्म भी जारी किया है जहां व्यापारियों को जाकर अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आखिर कैसे किया जाए रजिस्ट्रेशन?

रजिस्ट्रेशन के लिए आप  Botbee.in वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...