बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 28 नवंबर (चमकता युग) बराइच कोविड-19 टीकाकरण 30 नवम्बर 2021 तक 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को प्रथम डोज़ तथा 45 प्रतिशत से अधिक लोगों को द्वितीय डोज़ का टीका लगाये जाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र के निर्देश पर रविवार को भी वंचित लोगों का टीकाकरण करने के लिए घर-घर अभियान संचालित किया गया। जिसके अन्तर्गत सांयकाल 05ः00 बजे तक 15485 लोगों का टीकाकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद में अब तक 18,81,516 लोगों को प्रथम डोज़, 10,03,593 लोगों को द्वितीय डोज़ इस प्रकार कुल 28,85,099 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.जयन्त कुमार ने बताया कि खेत में काम करने वालों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शाम में भी टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला चिकित्सालय में रात्रि 10ः00 बजे तक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment