Thursday, 11 November 2021

मेला ना लगने पर आम आदमी पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन।

मेरठ 11 नवंबर (चमकता युग) हस्तिनापुर के मखदुमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन होता था। लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में मखदुमपुर जाते थे। इस मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा होता है जबकि पिछले दो सालों में कोरोना संक्रमण के कारण मेले का आयोजन स्थगित रहा। इस वर्ष लोगों को उम्मीद जगी थी कि गंगा की रेती में तंबू नगरी बसेगी और मेले का आयोजन होगा। परन्तु इस बार भी जिला पंचायत ने लाखों लोगों की आस्था के केंद्र मखदुमपुर मेले पर पानी फेर दिया है क्योंकि समय रहते आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारी नहीं की गई। पूर्व के समय में मेला स्थल पर तैयारी महीनों पहले से शुरू कर दी जाती थी। जिसमें मेले स्थल पर जाने वाली अस्थाई सड़कों का निर्माण करना, तंबू की व्यवस्था, पीने के पानी के लिए नल की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था साउंड की व्यवस्था चिकत्सा की व्यवस्था होती थी। लेकिन जिला पंचायत ने मखदुमपुर मेला स्थगित करने की घोषणा कर दी जबकि मखदुमपुर मेला लाखों हिदुओं की आस्था का केंद्र है। जिसको लेकर कमिश्नरी पार्क पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक धरना किया। जिसमे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी की मांग है कि मेले लगाने की तत्काल व्यवस्था की जाए ताकि मेले के ऐतिहासिक महत्व को बचाया जा सके। धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अज्जू पंडित, जिला महासचिव गौहर रजा सिद्दीकी, प्रदेश सचिव यूथ विंग दीपक चौधरी, रवि मलिक, करण अग्रवाल, हेम कुमार, जी.एस राजवंशी, इमरान आलम, गौरव, प्रवीण, मनोज कुमार, सुशील कुमार, आनंद दुआ, भारत दुआ, धीरज, ऋषभ दुआ, सुरेश पंडित, तरुण गोयल, पंडित हर्ष वशिष्ट, त्रिलोक सिंह, प्रमोद कुमार, शाहिद गौरी, मनोज शर्मा, मनोज भाटी, फिरोज सैफी, आरिफ, ऋषि पाल सैनी, प्रवीण गुप्ता, राजेश्वरी, सुंदर, अमित मलिक, दीपक कुमार, शाहीन प्रजापति, विकास कुमार, जूही त्यागी, पारुल चौधरी, प्रियंका त्यागी, डा.फुरकान त्यागी व नफीस आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...