Wednesday, 24 November 2021

मलिन बस्तियों में शिविर लगा कर टीबी के प्रति किया जागरूक।

मेरठ 24 नवंबर (चमकता युग) देश से वर्ष 2025 तक टी.बी को खत्म करने के उद्देश्य से क्षय रोग विभाग लगातार टी.बी संवेदीकरण अभियान चला रहा  है। इस क्रम में मंगलवार को रोटरी क्लब के सहयोग से शहर में विभिन्न स्थानों पर टीबी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। कैंप में आये लोगों की जांच कर टी.बी के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही क्षय रोग विभाग से पी.पी.एम को-आर्डिनेटर शबाना बेगम ने जनपद में टी.बी की जांच और उपचार के लिए उपलब्ध निशुल्क सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैंप का आयोजन डा.के.पी सैनी क्लीनिक, कन्हैया धर्मशाला, शारदा रोड, कंकरखेड़ा और शेरगढ़ी आदि स्थानो पर किया गया। कैंप में क्षय रोग विभाग की ओर से मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिला क्षय रोग अधिकारी ने कैंप में आये लोगों से कहा कि टी.बी लाइलाज बीमारी नहीं है, बीमारी को छिपाने से संक्रमण अन्य लोगों में फैलता है। इसकी जांच और उपचार पूरी तरह निशुल्क है। सरकार की ओर से उपचार के दौरान मरीज के खाते में प्रति माह पांच सौ रुपए का भुगतान किया जाता है ताकि वह बेहतर पोषण युक्त भोजन कर सके। रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर मनीष शारदा ने कहा-टीबी की बीमारी से तभी छुटकारा मिलेगा जब लोग इसके प्रति जागरूक होंगे। विभाग तो अपनी ओर से टी.बी के प्रति अभियान चला रहा है। लेकिन इसमें आम आदमी को जागरूक होने की आवश्यकता है। जिला पी.पी.एम को-आर्डिनेटर शबाना बेगम और नेहा सक्सेना ने कहा-टीबी की जांच के लिये शहर में विभिन्न स्थानो पर जांच केन्द्र बनाए गये हैं। वहां पर जांच पूरी तरह निशुल्क की जाती है। इस मौके पर रोटरी क्लब की ओर से डा.वैभव मिश्रा, आशीष माहेश्वरी, कमल माहेश्वरी, मुकेश  मित्तल, आदित्य गुप्ता, संजय  रस्तोगी, गुरजीत सिंह, गौरव माहेश्वरी, पंकज जैन और डा.समर्थ गोविल आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...