Monday, 8 November 2021

संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल डिप्टी कमिश्नर(प्रशासन)वाणिज्य कर/ संयोजक व्यापार बंधु, मेरठ से मिले।

मेरठ 08 नवंबर (चमकता युग) संयुक्त व्यापार समिति ने  प्रतिनिधिमंडल डिप्टी कमिश्नर(प्रशासन) मेरठ से मुलाकात कर कहा है की सड़कों पर सुबह से शाम तक गोवंश घूमते रहते हैं। सड़कों पर गोवंश होने के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होती है साथ ही जगह-जगह गोबर होने से शहर की सुंदरता भी खराब होती है। सड़कों पर घूमते गोवंश से वाहन टकराने पर वह चोटिल भी हो जाते हैं और साथ ही कई बार यह नाली अथवा नालों में गिरकर फस जाते हैं। इन गोवंश को सड़कों पर घूमने से रोका जाए।वही संयुक्त व्यापार समिति ने निवेदन है कि एक व्हाट्सएप नंबर मेरठ प्रशासन द्वारा जारी किया जाए ताकि उस नंबर पर गोवंश की फोटो तथा स्थान जनता द्वारा भेज जा सके जिसके उपरांत नगर निगम द्वारा वहां से इन्हें स्थानांतरित कर गौशाला में पहुंचाने की योजना हो। ऐसा करने से सड़कों पर गोवंश भी नहीं रहेंगे और उन्हें उपयुक्त स्थान पर भोजन भी मिलेगा साथ ही उनकी देखभाल भी अच्छी प्रकार से होगी। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, संगठन मंत्री मुकेश कुमार, विकास गोयल, अमित जैन, सचिन मोहन, नमन अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...