Monday, 8 November 2021

संदिग्ध हालत में लापता युवक का पड़ा मिला शव।

टड़ियावां/हरदोई 08 नवंबर (चमकता युग) टड़ियावां/हरदोई थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर मजरा मनीपुर निवासी त्रियुगी 40 वर्ष पुत्र बलराम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखकर परिजनों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार त्रियुगी पुत्र बलराम तीन भाई थे। वह दूसरे नंबर का था। त्रियुगी अविवाहित था। रविवार की शाम 4:00 बजे घर वालों को बता कर बाजार के लिए निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की किन्तु कोई पता नहीं चला। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा और परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे।वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अभी कोई परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...