मोदीनगर 29 नवंबर (चमकता युग) नगर पंचायत पतला के चेयरमैन मनोज शर्मा ने ठेकेदार द्वारा शमसान घाट प्रांगण में विकास कार्यों में बरती गई अनिमितताओं के चलते ठेकेदार का भुगतान रोक दिया है। अधिशासी अधिकारी द्वारा शमसान का ठेका छोड़ते समय शमसान घाट की फाइल पर चेयरमैन के नियमानुसार हस्ताक्षर भी नहीं कराएँ गये। चेयरमैन का कहना है कि जब तक शमसान घाट के विकास व सौन्दर्य करण में हुए कार्याे का गुणवत्ता का प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं होता है, जब तक शमसान घाट के विकास कार्य आदि का भुगतान नहीं किया जायेगा। चेयरमैन मनोज शर्मा ने बताया कि ठेकेदार ने शमसान प्रांगण में विकास कार्य हेतु छोड़े गए ठेके में दी गई कार्य अवधि में कार्य को पूर्ण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शमसान घाट प्रांगण में विकास कार्य ठेका लगभग उन्नतीस लाख रुपये का छोड़ा गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार ने विकास कार्याे में मानकों के अनुरूप कार्य न करके ठेके अनुबंध बहुत कम लागत हैऔर विकास कार्य भी निम्न स्तर का ठेकेदार द्वारा करवाया गया है। शमसान घाट प्रांगण में विकास कार्य में बरती गई अनिमितताओं की शिकायत सभासदों ने उच्चधिकारियों से की है। नगर पंचायत पतला के चेयरमैन ने बताया कि शमसान प्रांगण में हुए विकास कार्यों की जांच पूर्ण नहीं होती है तब तक ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जायेगा। जब कि अधिशासी अधिकारी द्वारा ठेकेदार को भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment